देवी-देवताओं के खिलाफ पोस्ट डालने वाले की पिटाई ,पुलिस के हवाले किया
राजेश साबले जिला ब्यूरो
नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाया गया ,भड़काने के उद्देश्य से किया विवादित कमेंट्स को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। आज रविवार सुबह हिन्दू समाज के देवी-देवताओं के खिलाफ पोस्ट डालने वाले युवक से नाराज कुछ युवकों ने पोस्ट डालने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे बैतूल कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को पकड़कर भीड़ पैदल ही थाना ले गई इसी दौरान शहर में इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है।शहर के ही एक युवक अज्जू नाम की आईडी के द्वारा फेसबुक पर देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कमेंट्स कर दिया । यह कमेंट्स शनिवार की देर रात में किया गया जिसको पढ़ने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची मामले को देख विवाद की स्थिति निर्मित हुई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए ।युवक की पिटाई भी की गई और इसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 153 ए, 295 ए और 67 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
वही मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदारो ने ऐसे लोगो के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाहो करने की मांग की है क्यो की जाहिलो की पहचान है ऐसे बयान व कमेंट्स करने वाले लोग। …..