scn news india

पटवारी के गांव में न आने के कारण ग्रामीण परेशान

Scn news india

 

फिरदोस खान की रिपोर्ट

बीजाडांडी ग्राम पिंडराई पटवारी के गांव में न आने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं पटवारी की अवैध वसूली से परेशान ग्रामीणों ने पटवारी पे आरोप लगाया सूत्रो ने बताया की ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी ग्रामीणों और गरीबों से किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे मगते हैं लोगों को परेशान करने के बाद काम के बदले राजस्व शुल्क का दस गुना अधिक पैसा वसूल करते हैं पैसा लेने के बाद कार्य को पूरा भी नही करते ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी हर काम के लिए पैसे मांगता है इलाके के ग्रामीण काफी परेशान है। किसान पटवारी की शिकायत कई बार पहले भी कर चुके हैं, मगर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।