scn news indiaभोपाल

18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के निर्वाचन परिणाम घोषित

Scn news india

मनोहर

नगरीय निकाय निर्वाचन में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 417, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 250, बहुजन समाज पार्टी के 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 6, आम आदमी पार्टी  के 7 और 131 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं। प्रदेश के 46 निकायों में 814 पार्षद पद के लिये निर्वाचन हुआ है।

वार्डवार मतगणना के परिणाम की सूची संलग्न है।

 

सूची के लिए क्लिक करें।