18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के निर्वाचन परिणाम घोषित
मनोहर
नगरीय निकाय निर्वाचन में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 417, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 250, बहुजन समाज पार्टी के 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 6, आम आदमी पार्टी के 7 और 131 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं। प्रदेश के 46 निकायों में 814 पार्षद पद के लिये निर्वाचन हुआ है।
वार्डवार मतगणना के परिणाम की सूची संलग्न है।