scn news indiaमंडला

मंडला- वन मंत्री विजय शाह और ऊर्जा मंत्री प्रडुम्मन सिह तोमर क़ा मंडला दौरा-अचानक मध्यान भोजन क़ा स्वाद लिया..

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

प्रदेश मे सरकारी योजनाओं क़ा क्रियान्वयन किस तरह से किया जा रहा और उसका लाभ किस तरह सें लोगों क़ो मिल रहा इसकी जानकारी लेनें आज वन मंत्री विजय शाह और ऊर्जा मंत्री प्रडुम्मन सिह मंडला पहुचे ..वही इसी दौरान वे अचानक खुर्सीपार प्राथमिक स्कूल पहुचे और मध्यान भोजन क़ा स्वाद चखा..उन्होने क़हा क़ी देश और प्रदेश सरकार स्कूली बच्चो के लिऐ मध्यान भोजन दे रही हैं वह किस किस्म क़ा बच्चे खा पा रहें कीं..वही उन्होने क़हा मध्यान भोजन मे कमी यह हैं कीं दो बजे कीं जगह बच्चो क़ो भोजन 12.30 बजे मिले.. देखने दिखाने सें काम नही चलेगा..
मंत्री विजय शाह नें बच्चो के साथ मध्यान भोजन किया और बच्चो सें बात क़ी वही मध्यान भोजन कीं तारीफ भी कीं..