scn news india

ऐनखेड़ा में गायत्री परिवार ने किया दीपयज्ञ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- गायत्री परिवार द्वारा नवरात्र के मौके पर देवी पण्डालों में जगह-जगह दीपयज्ञ का कार्यक्रम कराया जा रहा इसी निमित ग्राम ऐनखेड़ा में भव्य दीपमहायज्ञ किया गया जिसमे शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि दक्षिण ज़ोन प्रभारी उत्तम गायकवाड़ जी ने युवाओं को जाग्रत करने के लिए प्रेरणा का संचार करते हुए कहा कि युवाओं में वो प्राण शक्ति भरी पड़ी हैं यदि युवा अपनी भीतर की शक्ति को पहचान ले तो यह देश फिर से जगद्गुरु बन जायेगा,एवं परम्परा की तुलना में विवेक को महत्व दिया इस समय की नितांत आवश्यकता है।

अविनाश खंडागरे ने दीपमहायज्ञ का संचालन करते हुए बताया कि जीवन को महान बनाना है तो सत्संग से एवं यज्ञीय परम्परा से जुड़ना पड़ेगा। संगीत टोली के रूप में विजय सराटकर,वेगराज साहू एवं विकास खंड मुलताई के समन्वयक गणपति गायकवाड़,युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रामकिशोर बनखेड़े, भूरा खंडागरे,ग्राम के सुभाष देशमुख, तुलसीराम मानकर,माधोराव डोंगरे,बलदेव दवन्डे समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।