scn news india

मानव दुर्व्यापार और महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध पर जागरूक करने के लिए आज सरस्वती शिशु मंदिर टिकरवारा में चेतना अभियान चलाया गया

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला :- पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चेतना अभियान की शुरुआत की गई।
पुलिस विभाग एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की मण्डला में शुरुआत की गई जिसमें नारी शक्ति एक नई पहल संस्था मंडला के मेन टीम मेम्बर प्रशांत पटैल द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग एव॰ एनजीओ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में चेतना अभियान में सहभागिता दी जा रही है।


चेतना अभियान के तहत आज ग्राम टिकरवारा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल टिकरवारा में चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया ।
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फ़ाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा ने बताया की चेतना अभियान के तहत बच्चों को गुड टच बैड टच एवं साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात संबंधी जानकारी दी गई।


जिसमें बम्हनी बंजर थाना से श्रीमति कृष्णा उईके मेम ,ज्योति और थाना स्टाप , ग्राम पंचायत टिकरवारा की सरपंच महोदया श्री मति श्रद्धा उईके कवरेती जी, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य महोदय जी एवं समस्त शाला स्टाप, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के मेन टीम मेम्बर प्रशांत पटैल उपस्थित थे।