मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान- 30 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 37 स्थानों पर आयोजित होंगे प्रथम चरण के शिविर
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रथम चरण में 30 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 37 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी होगा। प्राप्त आवेदन सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जनसेवा पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे। द्वितीय चरण के शिविर 6 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे, जिनमें हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। शिविरों के आयोजन हेतु क्लस्टर बनाकर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत ग्राम पंचायत रातामाटी, दनोरा, माथनी, मोवाड़, जावरा, जसोंदी एवं ग्राम पंचायत भरकावाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हांडी पानी, खोखरारैयत एवं ग्राम पंचायत धपाड़ामाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पाढर, रामपुर, खैरवानी एवं ग्राम पंचायत डेयरी आमढाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी, सर्रा, पोहर, सोनोरा, घाटपिपरिया एवं ग्राम पंचायत परमंडल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत आमला अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोड़ा, सोमलापुर, जमदेहीकला, दीपामंडई, खेड़लीबाजार एवं ग्राम पंचायत काठी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत प्रभातपट्टन अंतर्गत ग्राम पंचायत रजापुर, बोरगांव एवं ग्राम पंचायत छिंदखेड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महतपुर जावरा, रतनपुर एवं ग्राम पंचायत डोक्या में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत मालेगांव, कोथलकुंड, कुकरू, बांसनेरखुर्द एवं ग्राम पंचायत पोहर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।