आदिवासी महिलाओं से की दो अज्ञात महिलाओं ने ठगी

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

खेड़ी सावली गढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर विगत दिनों 25 अक्टूबर को दो अज्ञात महिलाओं ने ग्राम खेड़ी सावली गढ़ की पंडरी ढाना इलाके में रहने वाली दो आदिवासी महिलाओं को लालच देकर ठगी कर ली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के और रेणुका बारस्कर के पास दो अज्ञात महिलाएं आई और उन्हें लालच देने लगी कि आपके पुराने चांदी सोने के सामान हमें दे दो हम उसके बदले आपको नया बर्तन देंगे हम समूह से आए हैं हमें सरकार ने भेजा है ग्राम की भोली भाली महिलाएं उन 30 महिलाओं के झांसी में आ गई और अपने चांदी की पायल दे दी और दोनों महिला ने दूसरे दिन आकर उन्हें चांदी की पायल के बदले नई पायल वापस कर दी और साथ में दो स्टील के डब्बे भी दिए और साथ में ₹500 नगद उपहार भी दिया उसके बाद ग्राम खेड़ी सालों की महिलाओं को उन पर भरोसा हो गया और उन्हें चांदी के सामान लाकर दे दिया कि हमें इसके बदले भी नया चांदी का सामान दे दो उन दो 30 महिलाओं ने सारा सामान जमा कर वहां से चली गई 2 दिन बाद उन महिलाओं के नहीं आने के बाद ग्राम की महिलाओं ने अपने आप को ठगा महसूस किया ग्राम की महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी पुलिस चौकी ने तत्काल कुछ इलाकों में दबिश दी लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली पुलिस विभाग सतर्कता से 1 अज्ञात महिलाओं की तलाश कर रहा है महिला अगर पहले ही इसकी जानकारी पुलिस को दे देती तो ठगी महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ जाती लेकिन नादान आदिवासी महिलाओं ने लोग लालच के चक्कर में इसकी सूचना पुलिस विभाग को नहीं दी और अब पुलिस चौकी पर दबाव बना रही है कि आप हमें हमारे कहने वापस दिलाओ पुलिस विभाग तो सक्रियता से अपना काम कर ही रही है लेकिन आदिवासी महिला की नासमझी के कारण इतना बड़ी घटना घट गई अगर महिला पहले ही दिन इस घटना की जानकारी पुलिस को दे देती तो आज नुकसान नहीं उठाना पड़ता पुलिस विभाग ने थाने में जाकर सभी को सूचित कर दिया है कि सभी सावधान रहें किस व्यक्ति ने महिला के चक्कर में ना आए कोई भी अनजान व्यक्ति इस तरह की की बात करें तो पुलिस चौकी में इसकी सूचना जरूर दें पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी स्कीम या लोग लालच के चक्कर में ना पड़े अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है अभी तो आदिवासी महिलाओं को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन 1 अज्ञात महिला किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे