कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: दिग्विजय ने लिया नामांकन पत्र , शुक्रवार को भर सकते हैं
मनोहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह संभवतः शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद सिंह ने कहा, “नामांकन पत्र लेने आया हूं। संभवतः कल भरूंगा।” उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी नेतृत्व की तरफ से यह कदम उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लिए खुद जिम्मेदार हूं।’