शहीद भगत सिंह सेवा समिति पकरिया द्वारा मनाईं गई शहीद भगत सिंह की जयंती
कामता तिवारी की रिपोर्ट
घुनवारा-शहीद भगतसिंह की जयंती पर सेवा समिति पकरिया द्वारा बड़े ही आन-बान-शान के साथ झुकेही हनुमान जी मंदिर से शुरुआत करते हुए सभागंज पथरहटा पकरिया अमदरा खेरवासानी होते हुए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन करते हुए घुनवारा में खेल मैदान में समापन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेश परौहा, अमृत लाल पटेल, बीरेंद्र पटेल, रावेन्द्र पटेल सुजीत शुक्ला शेख रहमद, बिनोद साहू लक्ष्मी बडगैया गुड्डू शुक्ला बलभद्र दुबे,पंकज सुहाने (मीडिया प्रभारी) अजय शुक्ला शैलेन्द्र गुप्ता व जन-मानस उपस्थित रहे।