हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के निम्मित वृक्षारोपण
ब्यूरो रिपोर्ट
आज मुलताई ग्रामीण मंडल द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, जी एवं बैतूल में जिलाध्यक्ष श्री भास्कर मगरदे जी, के नेतृत्व में द्वारा चलाये जा रहे #हराभरामध्यप्रदेश अभियान के निम्मित व्रक्षारोपन आज उपस्वास्थ्य केंद्र और हायर सेकंडरी स्कूल खेड़ीकोर्ट मे संपन्न हुआ।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, जी पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबा पटेल जी, श्री विभीषण देशमुख जी, धनराज पवार जी, बबलू उघड़े जी,किसान मोर्चा अध्यक्ष सुभाष धोटे जी, प्रतुल मानकर, नंदकिशोर सोनी, जी डाक्टर डांगे जी, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विशाल लोखंडे जी, महामंत्री अरुण पवार जी, अंकुश सातनकर जी, राहुल धोटे जी, अंकुश धोटे, सौरभ पवार जी, बलदेव दवंडे जी, विजय धोटे जी, मधु बारस्कर जी, देवराव बारस्कर जी, यशवंत खंद्राग्रे ओमकार धोटे, मंचित पंडाग्रे नरेंद्र धर्मे, पप्पू साहू, आशीष पंडाग्रे, आनंदराव पाटणकर, दीपक दवंडे बलिराम अतुलकर, शेखर करोले, भाजपा मंडल के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम खेड़ीकोर्ट के ग्राम वासी उपस्थिति रहे ।