scn news indiaबैतूल

गेट पर खेलते समय गेट उखड़कर छात्र के ऊपर गिरा -छात्र की मौत

Scn news india
फाइल फोटो
फाइल फोटो

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

गेट पर खेलते समय गेट उखड़कर छात्र के ऊपर गिर गया। गंभीर चोट लगने के कारण छात्र की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सांईखेड़ा क्षेत्र के ग्राम छिंदखेड़ा निवासी उम्र 9 वर्ष कक्षा दूसरी का छात्र है। हर्षित अन्य बच्चों के साथ पंचायत के मुख्य गेट पर झूलते हुए खेल रहे थे। खेलते समय गेट उखड़कर हर्षित के ऊपर गिर गया। तत्काल बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चे गेट पर खेल रहे थे। इसी दौरान गेट अचानक उखड़कर छात्र के ऊपर गिर गया। छात्र गेट के नीचे दब गया था, वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि चोट लगने के कारण छात्र की मौत हुई है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि लापरवाही किसकी है। इस घटना में शिक्षकों की भी लापरवाही उजागर हुई है। जब छात्र बाहर खेल रहे तो उनके ऊपर ध्यान देना चाहिए था।