जनपद स्तरीय दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर संपन्न।
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही – जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही के तत्वावधान में एल्मीको टीम जबलपुर एवं जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल के सहयोग से विकास खंड के 151 दिव्यांग स्कूली बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन शिविर नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक माननीय धरमू सिंह सिरसाम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे,नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ,भाजपा नेता प्रदीप सिंह किलेदार, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,बाल कृष्ण वागद्रे की प्रमुख उपस्थिति संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अथितियो द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक धरमू सिंह सिरसाम द्वारा कहा कि दिव्यांग जन भी समाज के अभिन्न अंग है , हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन्हे सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। सभी पात्र दिव्यांग बच्चो को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले।भाजपा नेता प्रदीप सिंह किलेदार द्वारा कहा कि पात्र दिव्यांग बच्चो को जो उपकरण जिस भी एजेंसी द्वारा दिए जाये वे गुणवत्तापूर्ण हो इसका ध्यान रखें।
ताकि हितग्राही उसका अधिक समय तक उपयोग कर सके। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे ने भी संबोधित किया। शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा अस्ति बाधित 19,मानसिक 44,दृष्टि बाधित 32 दिव्यांग स्कूली बच्चों का तथा एल्मिको उपकरण विशेषज्ञ द्वारा 56दिव्यांग स्कूली बच्चों का चिन्हाकन किया गया।शिविर में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को भोजन के पैकेट तथा यात्रा भत्ते का वितरण जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्रीराम भुस्कुटे एवं दिलीप कडुकर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन बी आर नरवरे बीआरसीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमआरसी संजय सूर्यवंशी,बीएसी बलदेव बारसकर,कैलाश धाकड़, मो शाकिर सिद्धकी,नामदेव कुबड़े,कमलेश वागदरे,गोविंद ठाकरे,संदीप आहके,दिलीप कुमार वाडिवा,श्रीमती कांता कनाठे,रश्मि मालवीय ,विजय पवार आदि का सराहनीय योगदान रहा।