महिला पर तलवार से हमला दो आरोपी गिरफ्तार
फिरदौस खान की रिपोर्ट
बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर की घटना बीजाडांडी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर में गत रात्रि दो परिवार में छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया आरोपी ने मारने के लिए घर से तलवार निकाल लिया और हमला कर दिया जिसमें बीच बचाव आई महिला के सिर पर तलवार लग गई जिसे घायल अवस्था समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में भर्ती किया गया पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया गया है कि आरोपी पवन बैरागी और उसका भाई विकास बैरागी गांव के एक ही परिवार से विवाद कर रहे थे इसी बीच मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया है गुस्साए और मारने की फिराक से आरोपी विकास बैरागी घर से तलवार ले आया है इस बीच विवाद के दौरान सुमन यादव पति विजय यादव सामने आ गई जिस पर आरोपी विकास बैरागी ने तलवार मार दी महिला के सिर में गंभीर चोट आई महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी उपचार के लिए पहुंचाया गया शिकायत के बाद आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।