scn news indiaभोपाल

अक्टूबर माह में शिक्षकों की बल्ले बल्ले

Scn news india
फाइल फोटो
फाइल फोटो

मनोहर

भोपाल – अक्टूबर माह में शिक्षकों की बल्ले बल्ले रहेगी. दशहरा – दीपावली और रविवार अवकाश के चलते इस माह 14 दिन स्कूल बंद रहेंगे. सरकार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा (Dussehra 2022) – दीपावली (Diwali 2022) पर 10 दिन का अवकाश दिया है. वहीं चार रविवार भी अक्टूबर में स्कूल बंद कराएंगे। दशहरा में 4, दीपावली में 6 दिन का अवकाश स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दीपावली को लेकर जो अवकाश की तिथि घोषित की है, उसमें (Dussehra 2022 Holidays) 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यानी चार दिन दशहरे का अवकाश दिया गया है. वहीं दीपावली (Diwali 2022 Holidays) का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर यानी छह दिन रहेगा।

छुट्टियों के बीच तिमाही परीक्षाएं

छुट्टियों के बीच तिमाही परीक्षाएं लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. ये परीक्षाएं दशहरा और दीपावली की छुट्टियों के बीच कराई जाएंगी. कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं जहां 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेंगी. वहीं ग्यारहवीं और बारहवीं का पेपर 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा।