सारनी – 9 वर्षीय मासूम को चॉकलेट का लालच देकर, युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला
सारणी से ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी थाना क्षेत्र में देर शाम 9 वर्षीय मासूम को चॉकलेट का लालच देकर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । घटना से नाराज मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और युवक को सारणी पुलिस के हवाले कर दिया। वहीँ नाराज लोगो ने सारनी पुलिस थाने का घेराव कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग थाने से वापस गए। जानकारी के अनुसार बालिका अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का युवक नासिर यूनुस अंसारी (सोनू )आया और बालिका को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता के रिश्ते के भाई ने देखा और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी । इस घटना पर मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक की पहले जमकर पिटाई की इसके बाद सारणी पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ट्रक ड्राइविंग करता है। बच्ची के पिता लकवा ग्रसित है और मां सब्जी भाजी बेचकर अपना गुजर-बसर करती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है ।