scn news indiaमंडला

विद्यालय के अंदर छात्रों के बीच हो रही है मारपीट,प्राचार्य पर लापरवाही के आरोप,शिक्षक नजर आ रहे शराब पीते हुए‌

Scn news india

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पर लापरवाही के आरोप
जिम्मेदार शिक्षक नजर आ रहे शराब पीते हुए‌
—————————————-
भारत सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय में स्टॉप समेत सभी पढ़ने वाले लड़के लड़कियां एक ही परिषर पर निवास करते हैं, जिससे अनुशासन बना रहे, लेकिन मंडला के प्राचार्य पर लापरवाही के अनेकों आरोप लग रहे हैं। यहां छात्रों के बीच मारपीट हो रही है। जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है। यहां जिन शिक्षकों को हाउस पर नजर रखनी चाहिए वो शराब पीते नजर आ रहे हैं विद्यालय के इस रवैए से चिंतित पालको द्वारा आज बैठक कर प्राचार्य को हटाने की मांग की गई है।

प्राचार्य नवोदय विद्यालय मंडला

(एससीएन न्यूज वायरल विडिओ की पुष्टि नहीं करता)