पूर्व सांसद हेमंत खंडेवाल ने किया ओकाया आउटलेट का शुभारंभ
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल। जिला मुख्यालय के व्यवसायिक क्षेत्र बड़ोरा में नवरात्रि के प्रथम दिन दीप आटोमोबाईल के ओकाया आउटलेट का शुभारंभ पूर्व सांसद हेमंत खंडेवाल एवम जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा फीता काट कर किया।
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटी आउटलेट शो रूम शुभारंभ के अवसर पर राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने बताया कि ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटी एक चार्ज में १४० से १६० किलो मीटर तक चलती है, वहीं स्पीड भी ७० तक है जो नए फिचर के साथ आउटलेट में ओकाया स्कूटी अनेकों रंगों में उपलब्ध है।
आउटलेट शो रूम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेवाल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, बसन्त मकोड़े प्रवीण गुगनानी, आनंद प्रजापति अबुजर हुसेन एवम अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकारगन उपस्थित रहे।