पत्रकार वार्ता में बोले रामनिवास उरमलिया मनीष शुक्ला हत्याकांड की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो फैक्ट्री में जड़ेंगे ताला
दिवाकर पांडेय
मैहर । गत दिनों के जे एस श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की हुई हत्या को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास उरमलिया के निज निवास में पत्रकार वार्ता का आयोजित हुई , जिसमें सर्वप्रथम श्रमिक नेता मनीष शुक्ला को उपस्थित जनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात मौके पर उपस्थित रहे नगर पालिका मैहर के पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अन्याय के विरुद्ध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास उरमलिया ने जो आवाज उठाई है वे बधाई के पात्र हैं ।हत्यारों और साजिशकर्ताओं का पकड़े जाना न्याय हित में जरूरी है। उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों से अपील की कि मामले को जनता की आवाज बंद कर आप सभी अपने विषय वस्तु में प्रमुखता के साथ स्थान दें ।श्री सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा इसके पूर्व भी मैहर सीमेंट प्रबंधन द्वारा श्रमिक नेता रमेश तिवारी की साजिश के तहत हत्या कराई गई थी जिसे दोहराया गया है। हम चैन से नहीं बैठेंगे और हर स्तर पर इस लड़ाई की अगुवाई कर रहे रामनिवास उरमालिया का साथ देने को तैयार है।
कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सराफ ने कहा श्रमिक नेता मनीष शुक्ला के हत्यारे सलाखों के पीछे होना चाहिए ताकि बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके ।आज उस मृतक का घर पूरी तरह से बिखर गया है जो अत्यंत पीड़ा दायक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास उरमलिया द्वारा उक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग जायज है ।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे श्रमिक नेता महेश विश्वकर्मा ने कहा कि श्रमिकों के साथ हो रहे अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध मैहर में केवल रामनिवास उरमलिया ने सदैव मजदूरों की आवाज बनाने का काम किया है ।समय-समय पर उन्होंने श्रमिकों के हितों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ दर्जनों आंदोलन किए हैं ।आज हमारे बीच से श्रमिक नेता मनीष शुक्ला का असमय जाना बेहद दुख का विषय है ।हम सभी मजदूर संगठन इस लड़ाई में रामनिवास उरमलिया के साथ हैं।
कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अरुण तनय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैहर में लगातार हो रही श्रमिक नेताओं की साजिश पूर्वक हत्या बेहद दुख का विषय है तथा इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। रमेश तिवारी और मनीष शुक्ला जैसे हमारा कोई और भाई फैक्ट्री प्रबंधनो की साजिश का शिकार न हो इस हेतु रामनिवास उरमलिया की अगुवाई में लड़ी जाने वाली इस लड़ाई को न्याय मिलने तक अविराम जारी रखना आवश्यक है, ताकि साजिश कर्ताओं का खुलासा हो और हत्यारे सलाखों में नजर आए।
सीमेंट प्रबंधन के नमक का लिहाज कर रही भाजपा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास उरमलिया ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा के मनीष शुक्ला के साथ की गई जघन्य वारदात को अंजाम देने वालों की प्राथमिक सुराग मिलने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है तथा हम लोगों को गुमराह कर रही है।
प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कथित सीमेंट प्रबंधन का नमक खाया है उसी लिहाजा से उसे संरक्षण दे रही है लिहाजा सरकार की इस मानसिकता को भांपते हुए पुलिस भी उचित जांच करने में आनाकानी कर रही है । आपने आगे कहा कि बात किसी से छिपी नहीं है जो कथित सीमेंट प्रबंधन ने भारतीय जनता पार्टी को एक करोड रुपए का चंदा दिया था ।
क्योंकि मैं कांग्रेसी हूं
“”””””””””””””””””””””””””””””
श्री उरमलिया ने कहा कि इस जघन्य वारदात पर मैंने बिना देरी किए फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन से न्याय की मांग की लेकिन वजह है कि मैं कांग्रेसी हूं लिहाजा मेरी मांग पर संबंधित घटना की निष्पक्ष जांच करने में हीला हवाली की जा रही है क्योंकि कांग्रेसियों की आवाज दबाने में शासन के इशारे पर प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से काम करता है लिहाजा न तो समस्याओं का निराकरण हो पाता और न ही आम आदमी को न्याय मिल पाता। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की अगुवाई में मैहर कांग्रेस द्वारा क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं के संबंध में विशाल जन आंदोलन किया गया था लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन ने आंदोलन में निहित बिंदुओं पर किंचित मात्र भी कार्यवाही नहीं की इससे स्पष्ट होता है कि शासन प्रशासन द्वाराकिसी भी मसले पर कांग्रेसियों की उपेक्षा किए जाने का साफ एजेंडा है।
सीबीआई अथवा एसआईटी लेबल से हो जांच
“””””””””””””””””””””””””
कांग्रेस नेता ने सक्षम प्रशासन से मांग की है कि मनीष शुक्ला हत्याकांड की निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब इसे सीबीआई के हवाले सौंपा जाए यदि किसी कारणवश सीबीआई जांच नहीं कराई जा सकती हो तो जिला पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा मामले की एसआईटी टीम गठित कर जांच कराई जाए क्योंकि स्थानीय पुलिस सफेदपोसों के दबाव में काम कर रही है लिहाजा न्याय की आशा करना व्यर्थ है।
आपने आगे कहा कि पूर्व में मैंने यह आशंका व्यक्त कर अपनी बात भी रखी थी कि मामले की निष्पक्ष जांच तभी हो पाएगी जब पुलिस को राजनैतिक दबाव से मुक्त रखा जाए ।शायद मेरा अंदाजा सही निकला क्योंकि भाजपा है तो मुमकिन है।
स्थानीय लोगों को मिलती है मौत
कांग्रेस नेता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब जब भी मैहर में सीमेंट प्रबंधन के नए कारखाने खुलने का मौका आया तब तब क्षेत्र में इस बात की खुशी हुआ करती थी कि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा लेकिन यहां तो घर का लड़का गोही चाटे मामा खाए अमावट वाली कहावत चरितार्थ करते हुए सीमेंट प्रबंधनो द्वारा बाहरी व्यक्तियों को काम पर रखा जाता है और स्थानीय लोगों को अपना हक मांगने पर मौत दी जाती है जो बर्दाश्त से बाहर है। आपने आरोप लगाया कि प्रबंधन के कथित दलालों और भाड़े के टट्टूओं ने साजिश करके श्रमिक नेता की जघन्य हत्या की है।
सत्ता के मठाधीशो की मामले पर चुप्पी क्यों
श्री उरमलिया ने कहा ताज्जुब होता है कि मैहर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन सत्ता के मठाधीशो के कान में जूं तक नहीं रेंगी। खबरों में बने रहकर और मंचों में जनता के हितों के लिए अपना खून पसीना बहा देने की बात करने वाले अवसरवादी नेताओं का इतनी बड़ी घटना में दिल नहीं पसीजा बल्कि शिलान्यास लोकार्पण पदयात्रा और गीत संगीत कर अपने अपने कार्यक्रमों में मशगूल हैं। उनके पास सांत्वना और श्रद्धांजलि के लिए ना तो वक्त है और ना ही शब्द जो दुख का विषय है।
मृतक के परिवार को प्रबंधन का सहयोग निराशाजनक
कांग्रेस नेता ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मैंने कथित प्रबंधन से मृतक के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दिए जाने की मांग की थी और मृतक की पत्नी को पन्द्रह हजार मासिक दिए जाने के अलावा दोनों बच्चों की शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी भी प्रबंधन को लेनी चाहिए। लेकिन प्रबंधन ने जो कुछ भी किया है वह शोक संतृप्त और बिखरे हुए परिवार के लिए निराशाजनक है।
मामले को नजरअंदाज किया तो फैक्ट्री में जडेगे ताला
कांग्रेस नेता ने दो टूक शब्दों में कहा कि मनीष शुक्ला हत्याकांड मैहर के लिए एक गंभीर मामला है ।शासन प्रशासन द्वारा यदि उक्त मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर साजिशकर्ताओं और आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापक जनांदोलन के लिए शासन प्रशासन तैयार रहे ।मजदूरों और क्षेत्रीय जनों को साथ लेकर मृतक को न्याय दिलाने के लिए फैक्ट्री में ताला जड़ दिया जाएगा और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
पत्रकार वार्ता के इस मौके पर प्रमुख रूप से एडवोकेट रजनीश शर्मा ,अखंड प्रताप सिंह, अमरेंद्र द्विवेदी, पराग द्विवेदी, बृजेश तिवारी मुंशी जी, पप्पू द्विवेदी, सुदीप तिवारी, प्रिंस पांडे, प्रमोद सोनकर, सोनू तिवारी, पुजारी चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश गुप्ता ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राजकुमार गौतम ने उपस्थित पत्रकारों एवं सभासदों का आभार व्यक्त किया।