scn news india

निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त – संपर्क नम्बर -07141-232282

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट 
जिले के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारणी, नगर परिषद चिचोली एवं आठनेर के निर्वाचन सम्पन्न होना है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिले के लिये श्री एस.पी.एस. सलूजा, आई.ए.एस. (सेवा निवृत्त) प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। प्रेक्षक 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले में भ्रमण पर रहेंगे तथा सर्किट हाउस बैतूल में निवासरत रहेंगे। दूरभाष क्रमांक 07141-232282 है।