scn news indiaसतना

नादन देहात पुलिस ने की 34 /२ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही का करवा देहात पुलिस का जारी है देहात थाना प्रभारी प्रकाश चंद कोल को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बरहिया निवासी विजय जायसवाल अपने घर से शराब बेच रहा है मौके में पहुंची टीम ने 250 पाव प्लेन 80 पाव गोवा कुल 63 लीटर कीमती 32000 शराब जप्त किया और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई जिसके ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 34/२ की कार्यवाही कर न्यायालय पेस किया जा रहा है