नादन देहात पुलिस ने की 34 /२ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
दिवाकर पांडेय
शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही का करवा देहात पुलिस का जारी है देहात थाना प्रभारी प्रकाश चंद कोल को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बरहिया निवासी विजय जायसवाल अपने घर से शराब बेच रहा है मौके में पहुंची टीम ने 250 पाव प्लेन 80 पाव गोवा कुल 63 लीटर कीमती 32000 शराब जप्त किया और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई जिसके ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 34/२ की कार्यवाही कर न्यायालय पेस किया जा रहा है