बाइक पेड़ से टकराई,एक की मौत
फिरदौस खान की रिपोर्ट
बीजाडांडी थाना अंतर्गत किसानी टोला मॉडल हाई स्कूल के पास रात्रि 10 बजे लगभग बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा भिड़ी बाइक सवार की घटना स्थल में मौत हो गई गांव वाले ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को देखा तब तक बहुत देर हु चुकी थी गांव वालो ने तुरंत बीजाडांडी थाने में सूचना दी।