scn news indiaबैतूल

नेशनल हाईवे नागपुर इंदौर पर लगा लंबा जाम

Scn news india

चिरा पाटला से दिनेश इरपाचे  की रिपोर्ट

शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे के करीब चिरा पाटला से, 2 किलोमीटर आगे अजय जोड़ के पास एक मालवाहक ट्रक में खराबी आने से सड़क जाम हो गई । और दोनों ओर से वाहनों का आवा गमन रुक गया।  आवा गमन रुकने के कारण इंदौर जाने वाली चार्टर्ड बस भी जाम में फंसी हुई है। और इंदौर से आने वाली बैतूल और नागपुर जाने वाली बसें भी लंबे जाम में फसी है। खबर लिखे जाने तक जाम खुला नहीं था।  उम्मीद जताई जा रही थी कि 2 घंटे में जाम खुल जाएगा। लंबे जाम के कारण करीब 2 किलोमीटर तक बस व ट्रक एवं अन्य वाहन फंसे हुए हैं। जाम लगने के कारण यात्रियों को व वाहन चालकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।