scn news indiaबैतूल

क्षेत्रीय विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ससुंद्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

क्षेत्रीय विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ससुंद्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन

क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से ससुंद्रा समेत आसपास के गांवों को मिलेगा स्वास्थय सुविधाओ का लाभ

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत ग्राम ससुंद्रा में 1.84 करोड़ की राशि से निर्मित होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन *

क्षेत्रीय विधायक ने ग्रह ग्राम ससुंद्रा को ₹1.84 करोड़ राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दी सौगात, क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

आमला ब्लाक के ग्राम ससुंद्रा समेत आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर जनपद पंचायत सदस्य प्रेमलता दिलीप माथनकर, सरपंच संजय माथनकर एवम बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ,ग्रामीणों की उपास्थित में ₹1.84 करोड़ राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन किया ।


आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में ,अपनी मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्ध को दोहराया
एवम कहा की चिकित्सक होने के नाते में प्रारंभिक उपचार के महत्व को भलीभांति समझता हू । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के साथ क्षेत्रवासियों को बुनियादी स्वस्थ्य सुविधा ससुंद्रा में ही उपल्ब्ध होगी जिसका लाभ क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा की इतने छोटे से ग्राम ससुंद्रा में तमाम शासकीय भवनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन क्षेत्र की जनता के लिए बढ़ी उपलब्धि है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन के लिए
क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का जताया आभार

ग्राम ससुंद्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति एवम भूमिपूजन के लिए ग्राम वासियों ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त।इस अवसर पर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला गणेश यादव हरि यादव, मंडल अध्यक्ष राम किशोर देशमुख , भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, जनपद सदस्य प्रेमलता दिलीप माथनकर, सरपंच संजय माथनकर,भाजपा वरिष्ठ नेता चिरौंजी पटेल, अशोक नागले, राजेश पंडोले गोपेंद्र सिंह प्रदीप चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके तिवारी बीएमओ अशोक नरवरे नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे दिलीप माथनकर रामपाल मोड़क राजू मालवी जोहरी वाडिवा शेखर पंडाग्रे रामकिसान धाकड़ लतेश पवार राजकुमार सूर्यवंशी कमलेश करोले पवन पोटफोड गौरव ठाकरे शैलेंद्र सुरजेकर एवं कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।