आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन 100दिनों से लगातर जारी
ओमकार पटेल
तहसील बिछिया 23सितम्बर को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली हेतु दिनांक 13/09/22 से प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है l इसी तारतम्य में विकास खंड बिछिया मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है l आजाद शिक्षक संघ बिछिया के तहसील अध्यक्ष श्री विपत यादव के द्वारा संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश एक होकर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मैडम पूजा डोगंरे जी ने अपनी समस्या एवं समस्त शिक्षक गणों की समस्या को बहुत ही सुनहरे शब्दों में गीत के माध्यम से पिरोया है आज भी धरना प्रदर्शन में समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे l
मेम पूजा डोगंरे
संभागीय सह सचिव रजनी तेकाम
शिक्षिका छोटी बाई तेकाम