scn news india

नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक आपस में भिड़े, बाल बाल बचे यात्री

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक आपस में भिड़े बाल बाल बचे यात्री नेशनल हाईवे 59 ए पर बैतूल इंदौर पर चूना जोड़ पर यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर। बस छतिग्रस्त हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ दुर्घटना होते ही दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

बाल-बाल बचे बस में सवार यात्री

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से चलकर इंदौर की ओर जा रही स्लीपर कोच यात्री बस एआर क्र 069725 और अहमदाबाद से चलकर नागपुर की ओर जा रहे ट्रक एमएच 40 बीएल 7731 की नेशनल हाईवे सडक़ पर सीधी टक्कर हो गई यात्रियों ने बताया कि बस हैदराबाद से चलकर गुजरात की ओर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक बस को टक्कर मार दी बस की तेज गति होने के कारण बस में सवार यात्रियों को बस की सीट लगने से मामूली चोटें आई।

स्टेरियंग और ब्रेक हुए फेल

ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण सिंह चौहान ने बताया कि अचानक ट्रक स्टेरिंग और ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इधर एक किनारे पर दूसरी बस होने के कारण यह सडक़ यह दुर्घटना हो गई । हालांकि इस दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई यात्री हताहत होने से बाल बाल बच गए। इस दुर्घटना के कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।