अनियंत्रित बस पलटी एक दर्जन से अधिक घायल
संवाददाता सुनील यादव
कटनी दैमप्र। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां बस स्टैंड के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में तकरीबन 50 लोग सवार थे दुर्घटना में 15 से 16 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव बस सर्विस क्रमांक एम पी 18 पी 0311 की बस कटनी से दोपहर में शहडोल के लिए रवाना हुई थी जो ग्राम नैगवां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजीवनी वाहन के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।