scn news indiaबैतूल

बही बनवाने की मांगी रिश्वत कलेक्टर से शिकायत

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

मुलताई के महावीर वार्ड निवासी रितिक पगारे अपनी माता चंद्रा बाई के नाम पर भूमि की बही बनवाने के लिए तहसील मुलताई के बार बार चक्कर काट रहा था इसी बीच मुलताई तहसील के कक्ष क्रमांक 3 में कंप्यूटर ऑपरेटर जित्तू पवार से मिले जित्तू ने आवेदक रितिक से बही (पट्टा)बनाने के लिए 3 हज़ार 500 रुपये मांगे जो कि दस्तावेज जमा करते समय 1 हज़ार की मांग की थी आवेदक अपने दोस्तों से उधर रुपये लेकर ऑपरेटर जित्तू को देने के लिए लिया इसके दौरान आर्थिक स्थिति नाजुक व परेशान होने से आवेदक ने जिला भीमसेना से मदद मांगी आवेदक रितिक मुलताई तहसील के कक्ष क्रमांक 3 में जित्तू को 1 हज़ार रुपये दे रहा था तभी सहयोगी टीम ने वीडियो बना लिया जिसमे जित्तू स्पष्ट रूप से एक हज़ार की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया।मामले ने तूल पकड़ा और भीमसेना प्रभारी पंकज अतुलकर और विकास खंड अध्यक्ष मुलताई अंकित चौकीकर ने कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस से संपर्क किया और मुलताई एसडीएम श्रीमती राजनंदनी शर्मा से चर्चा कर आवेदक द्वरा शिकायत आवेदन पत्र दिया गया। इसी बीच मोके का फायदा उठाकर आरोपी जित्तू तहसील कार्यालय से फरार हो गया। एसडीएम ने आवेदक की समस्या को हल करने और आरोपी जित्तू पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।