खराब मौसम के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं भर पाया उड़ान-तो फिर क्या हुआ ….?

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

खराब मौसम के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं भर पाया उड़ान, तो CM शिवराज ने हैलीपैड से ही अपनी स्टाइल में कर दिया सभा को संबोधित, आज बालाघाट के केंदा टोला पहुंचना था सीएम शिवराज को लेकिन भारी बारिश के चलते उनका हेलीकॉप्टर वहां नहीं जा सका।