अंततः राम प्रतिज्ञा स्थल सिद्धा पहाड़ हुआ खनन मुक्त। पवित्र पर्वत की तीन खदानें शासन ने निरस्त कीं

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के लगातार खनन मुक्त धार्मिक स्थल के प्रयासों से सिद्धा पहाड़ धर्म क्षेत्र स्थित मे. राजेश एजेंसी की 16.187 हैक्टेयर, 12.140 हैक्टेयर और मे. मध्यप्रदेश मिनरल्स सप्लाई कंपनी की 10.623 हैक्टेयर की लीज निरस्त की गई।लीज निरस्तगी के आदेश सतना पहुंचे।