scn news indiaबैतूल

आठनेर की लड़की में बैतूल में लगाई फांसी

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र भगतसिंग वार्ड में एक युवती ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाकुड़ निवासी कविता माथनकर उम्र 23 अपनी बहनों के साथ बैतूल भगतसिंग वार्ड में किराए के मकान में रहती थी। युवती ने बुधवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते पंखे के कुंदे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक कविता और उसकी बहने पढ़ाई के साथ-साथ काम-काज के लिए भी जाती थी। बुधवार को सभी बहनें काम-काज के लिए निकल गई। जब शाम को बहने घर पहुंची तो कविता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि अभी फांसी लगाने का कारण सामने नहीं आया, लेकिन अभी तक की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि युवती का कई दिनों ेसे स्वास्थ्य खराब चल रहा था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही आत्महत्या करने का कारण सामने आएगा। गुरूवार सुबह जिला अस्पताल में मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।