ट्रक चढ़ा देने की धमकी -ग्राम पंचायत रोजगार सहायक और सचिव ने थाने में जाकर दिया ज्ञापन
संवाददाता सुनील यादव
कटनी बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचयात रोजगार सहायक और सचिव ने थाने में जाकर दिया ज्ञापन
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मोहानिया नीम के रोजगार सहायक मनीषा यादव को गाँव के रहने वाले राकेश दुबे ने फोन पर रोजगार सहायक मनीषा यादव को अपशब्द बोलने एवं पति और मनीषा यादव को ट्रक चढ़ा देने की धमकी दी। जिसके कारण बहोरीबंद रोजगार सहायक एवं सचिव ने मिलकर स्लीमनाबाद थाने में राकेश दुबे के विरोध एक ज्ञापन दिया और अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। अगर उचित पूर्ण कार्यवाही नहीं की गई तो रोजगार सहायक और सचिव कटनी जाकर के धरना देने को तैयार हैं। बताया जाता है कि राकेश दुबे गल्ला पर्ची किसी का नाम न जुड़ने से मनीषा यादव को फोन पर गाली गलौज कर मारने की धमकी दी गई। जिसको देखकर आज बहोरीबंद के सचिव रोजगार सहायक इकट्ठा हुए और थाने जाकर राकेश दुबे के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की और एक ज्ञापन भी सौंपा।