scn news indiaमंडला

मोहनिया पटपरा में पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत दिया गया माहवारी स्वच्छता प्रशिक्षण

Scn news india
साबिर खान की रिपोर्ट 
महिला एवं बाल विकास परियोजना मंडला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह के अंतर्गत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिनका उद्देश्य जनसमुदाय को विभिन्न विषयों पर जागरूक करना है। मोहनिया पटपरा ग्राम पंचायत में इसी तारतम्य में परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव के मार्गदर्शन में पोषण प्रदर्शनी, पोषण संगोष्ठी एवं बच्चों, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता, खून की कमी के कारण एवं निदान, संतुलित आहार में उपस्थित पोषक घटक कार्बाेहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज लवण जिन भोज्य पदार्थों में उपस्थित होते हैं, उनकी जानकारी दी गई।
विटामिन सी एवं मुनगा के उपयोग की जानकारी दी गई। इसी प्रकार मातृ वंदना एवं लाड़ली योजना के बारे में बताया गया। सभी लोगों को समग्र आई.डी. एवं आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने के लिए कहा गया। सेक्टर पर्यवेक्षक अन्नपूर्णा तिवारी द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रशिक्षण एवं सेनेटरी नेपकिन के अधिक से अधिक उपयोग की समझाइश दी। सैम एवं मैम श्रेणी के बच्चों को एनआरसी में स्वास्थ जांच करवाने एवं भर्ती योग्य बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं कार्यकर्ता, ज्योती, ममता, कृष्णा सरिता एवं सहायिका उपस्थित रही।