दैनिक ताप्ती दर्शन के वेब पोर्टल का भी इस मौके पर हुआ लोकार्पण
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जनपद सदस्य राजेश (पप्पू) शुक्ला का मंगलवार को दैनिक ताप्ती दर्शन कार्यालय बैतूल में धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर दैनिक ताप्ती दर्शन के वेब पोर्टल ताप्ती दर्शन डॉट कॉम का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर और जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उपाध्यक्ष श्री शुक्ला के कार्यालय पहुंचने पर ढोल ढमाकों और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात पुष्पहार से उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद दैनिक ताप्ती दर्शन कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इसी मौके पर श्री शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी प्रशांत गर्ग के हस्ते दैनिक ताप्ती दर्शन के वेब पोर्टल का लोकार्पण भी किया गया।
इस मौके पर श्री गर्ग ने कहा कि आज हर चीज ऑनलाइन हो रही है। सूचनाओं के सभी स्रोत भी अब ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे में दैनिक ताप्ती दर्शन समाचार पत्र द्वारा भी अपना वेब पोर्टल शुरू करना यही दर्शाता है कि यह समाचार पत्र भी तकनीक की प्रतिस्पर्धा में अब पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने दैनिक ताप्ती दर्शन परिवार को वेब पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने श्री शुक्ला को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर दैनिक ताप्ती दर्शन के संपादक विवेक (जवाहर) शुक्ला ने बताया कि अब रोजाना दैनिक समाचार पत्र की पीडीएफ आने या फिर दूसरे दिन सुबह अखबार घर तक पहुंचने का इंतजार नहीं करना होगा। रात में ही यह समाचार पत्र वेब पोर्टल पर उपलब्ध हो जाया करेगा। इससे पाठकों को अखबार की तलाश करने के लिए बिल्कुल परेशान नहीं होना होगा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगल सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रजआशीष पांडे, वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी, आनंद सोनी, संजय (पप्पी) शुक्ला, नरेश टंडन, सुनील पलेरिया, संजय द्विवेदी, सुभाष मालवीय, करण मणिधर, संजय वर्मा, सुजीत वर्मा, शैलेष पानकर, सुधीर उमप, प्रवीण (पिंटू) उमप, प्रेमलाल साहू, मनोज तिवारी, मयंक वर्मा, राजेंद्र गोहे बीजादेही, सोनम पाटिल, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, गोलमन बडोनिया, दिलीप बरडे, सुरेश राठौर सहित दैनिक ताप्ती दर्शन परिवार के उत्तम मालवीय, अजय पवार, अंकित सूर्यवंशी, आयुष पंवार, पूजा धोटे उपस्थित थे।