scn news indiaमंडला

मंडला -जिले भर में होगा शिविर का आयोजन 21 व 22 को यहां लगेंगे शिविर

Scn news india

फिरदौस खान बीजाडांडी ब्लॉक ब्यूरो 

म.प्र. प्रशासन के निर्देशानुसार ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ अंतर्गत 17 सितम्बर 2022 से जिले में जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन प्रारंभ हो गए हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किए जाएंगे। प्रथम चरण 18 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक तथा द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा। निर्देशानुसार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित क्लस्टर में उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

21 को यहां लगेंगे शिविर

मंडला जनपद के अंतर्गत प्रथम चरण में 21 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत अहमदपुर, साल्हेडण्डा, तिंदनी, चटुआमार, सेमरखापा, टिकरिया, बनियातारा तथा मवईजर में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 21 सितम्बर 2022 को जनपद पंचायत मोहगांव के ग्राम पंचायत मलवाथर, खाल्हेगिठौरी, निधानी तथा मुंगवानी में शिविर लगाए जाएंगे। जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठौरी में, जनपद पंचायत निवास के ग्राम पंचायत झुरकी, सतपहरी माल एवं बस्तरी में, मवई जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रथम चरण में ग्राम पंचायत समनापुर, सहजपुरी, सकवाह रैयत, कोलमगहन, पिपरी रैयत, चंदवारा रैयत, पिपरी माल, भाडा, केवलारीकला तथा छपरतला में, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 21 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत बिलनगरी, जमुनिया, रमतिला, सांगवा, चरगांव माल तथा भैंसवाही में, नारायणगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत द्वितीय चरण में 21 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत मैली, पाठा, भावल, चौकी, देवरीकला तथा बरबटी में, घुघरी जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रथम चरण में 21 सितम्बर को खोड़ाखुदरा, खम्हरिया, पाण्डकला तथा बरवानी में शिविर लगाए जाएंगे।

22 को यहाँ लगेंगे शिविर

मंडला जनपद के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत किन्द्री, बक्छेरादौना, तिलईपानी, बिनैका, जंतीपुर, कटरा, गौंझीमाल तथा सिलपुरा में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 22 सितम्बर 2022 को जनपद पंचायत मोहगांव के ग्राम पंचायत कुम्हर्रा, चाबी, सिंगारपुर तथा झुरगीपौंड़ी में शिविर लगाए जाएंगे। जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत इंद्री में, जनपद पंचायत निवास के ग्राम पंचायत गुदलई, पायलीबाहुर, भानपुर, बिसोरा तथा महरासिवनी में, घुघरी जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रथम चरण में ग्राम पंचायत चलनी, भैंसवाही, चुरिया तथा सिंघनपुरी में, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 22 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत लहसर, पिपरियाबुदरा, बारंगदामाल, पिण्डरई, पाठाचौरई तथा बरवाही में, नारायणगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत द्वितीय चरण में 22 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत पड़रिया, पिंडरईमाल, चिरईडोंगरी, माडोगढ, डोभी तथा सुखराम में शिविर लगाए जाएंगे।