चालू हुआ आधार सेंटर
संवाददाता सुनील यादव
कटनी -पिछले कई दिनों से नगर निगम में संचालित होने वाला आधार कार्ड सेंटर वेंडर की आईडी बंद होने से बंद हो गया था आज उसे फिर से चालू कर दिया गया है ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव मौके पर पहुंचकर सेंटर को चालू कराते हुए नियमानुसार आधार कार्ड तैयार करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए इस दौरान साधुराम स्कूल में भी एक अतिरिक्त मशीन लगा दी गई है।
ताकि लोगों के समय पर आधार कार्ड बन जाए साथी जनपद कार्यालय में भी एक मशीन बढ़ाई गई है ताकि लोगों को राहत मिल सके बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आधार सेंटर में आधार कार्ड बनवाने मोबाइल अपडेट कराने सुधार कराने के लिए लोग परेशान हो रहे थे।