scn news indiaमंडला

बैगा बाहुल्य क्षेत्र पटपरा में नहीं लग रहा विद्यालय बैगा बच्चों का भविष्य अंधकार में

Scn news india

साबिर खान की  रिपोर्ट 

मवई जनपद मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर वन अंचल क्षेत्र पटपरा में शासन की योजना से बैगा बाहुल्य क्षेत्र में विशेष जन जाती वर्ग के बच्चों की शिक्षा देने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला का स्थापना की गई थी। जान कारी के अनुसार एक शिक्षक पदस्थ है जो कभी विद्यालय नहीं जाते।

साल में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण करने आते हैं। इस से अतिरिक्त कभी नहीं आते इस तरह बैगा बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अन्धकार में है ग्राम पटपरा में नाही बिद्यालय लग रहा है और न ही मध्याह्न भोजन मध्याह्न भोजन की राशी का किया जा रहा है बंदर बाट शिक्षा अधिकारी श्री हरे सिंह परते जी से इस सन्दर्भ में जानकारी चाही तो  इंकार करते हुए।  टाल मटोल जवाब दिया गया कि इस स्कूल के बारे में बी, आर सी, और जन शिक्षक ही बता पाएंगे।

ग्राम वासी अशलू सिंह