scn news indiaसतना

दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

Scn news india

 

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india

रीवा-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर नईगढीं में गत दिवस किशोरी से हुए दुष्कर्म में अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए उनके माकानो वह संपत्तियों को नेस्तनाबूद करें तथा जगन अपराध में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए व उनकी आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य हो ताकि यह उदाहरण बने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी कार्यवाही की जाए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि की गई कार्यवाही के प्रति दिवस रिपोर्ट भी उन्हें प्रेषित की जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि अपराध में लिप्त पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है शेष एक अपराधी भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा अपराधियों पर शक्त कार्रवाई करते हुए उनके घरों को ध्वस्त किया गया है इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी दी कि दुष्कर्म के आरोपियों के घरों को‌ जमींदोज किया गया तथा उनकी आर्थिक गतिविधियों को भी तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है इसके अतिरिक्त अपराधियों के विरुद्ध अन्य कार्यवाहियां भी की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में
रीवा संभाग कमिश्नर डीआईजी एसडीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।