पुण्य सलिला मां ताप्ती में हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
राजेश साबले जिला ब्यूरो
पुण्य सलिला मां ताप्ती गोगरा के पास रेत माफिया नदी से रेत चुराकर बेच रहे हैं यह रेत माफिया को यहां पर कोई रोक-टोक ने वाला नहीं है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां यह रेत का कारोबार कई दिनों से धड़ल्ले से चल रहा है इस पर किसी भी अधिकारी का कोई दबाव नहीं है कुछ अधिकारियों को यह कारोबार फल-फूल रहा है जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण इस क्षेत्र में बड़े अधिकारियों की नजर नहीं पहुंच रही है और यह रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।