सतना

सतना पहुंचे अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

सतना। विंध्य क्षेत्र की धरा सतना में पहुंचे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मा. जगदीश यादव जी के प्रथम आगमन मैहर में हुआ जहां पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाई बिरेंद्र यादव जी के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत जय यादव जय माधव के जयकारों से गूंज उठा मैहर तत्पश्चात जगत जननी मां शारदा के दर्शन और लिए आशीर्वाद सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता रहे मौजूद। रेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ हुई प्रेस वार्ता में संगठन को मजबूत करने का संदेश सभी युवाओं को दिए तत्पश्चात स्वल्पाहार कर रामनगर के लिए हुए रवाना रामनगर में यादव एवं पाल महासम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक बाल कृष्ण यादव परमसुख यादव अखिलेश यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामचरण पाल जी सतना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि–मा.जगदीश यादव (प्रदेश अध्यक्ष यादव महासभा म. प्र.), इं.पुष्पेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा जिला पंचायत सदस्य अलीपुरा।
मा.रामपाल यादव (महासचिव अ.भा.यादव महासभा) (डायरेक्टर कृषि उपज मंडी सतना) का रामनगर में इंतजार कर रहे युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचते ही जय यादव जय माधव की गूंज सुनाई देने लगी प्रदेश अध्यक्ष महोदय के साथ-साथ सभी मुख्य अतिथियो का एवं विशिष्ट अतिथियों का ढोल नगाड़े डीजे के साथ रामनगर की धरा पर भारी जोश के साथ जोरदार किया गया स्वागत
विशिष्ट अतिथि–राजेश यादव जनपद अध्यक्ष रीवा, अरविंद यादव सतना श्री सीएल यादव कटनी, लखपत यादव रीवा, अशोक यादव पूर्व जिला अध्यक्ष रीवा, रत्नेश यादव सतना रहे मौजूद अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, संगठन को मजबूत करने वाले कार्यकर्ता रामबकस यादव ओम प्रकाश यादव , धीरज यादव, विनोद, रामनारायण यादव , दीपू यादव लवकुश यादव राजकिशोर यादव बद्री यादव पवन यादव अशोक यादव बाबू लाल यादव रामगोपाल यादव दिलीप यादव राहुल यादव तथा हजारों की तादात में युवा कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद।