scn news indiaबैतूल

पुष्प वर्षा कर वृद्धों का किया सम्मान

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी के नाम से हो घर की पहचान अभियान के माध्यम से पूरे देश में ख्याति प्राप्त करने वाले बैतूल जिले के लाडो फाउंडेशन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कों जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया जा रहा है । लाडो फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के 72 वे जन्मदिन पर ग्राम उर्दन पहुंचकर वृद्धजनों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। फाउंडेशन का यह नवाचार निश्चित ही देश में वृद्धजनों सम्मान हेतु पुरजोर प्रयास है। उल्लेखनीय है कि लाडो फाउंडेशन टीम प्रधानमंत्री का जन्मदिन सम्मान सप्ताह के तहत मना रही है। इसी के तहत सम्मान सप्ताह के दूसरे दिन लाडो फाउंडेशन टीम ग्राम उर्दन वृद्धा आश्रम पहुंची, जहां प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध जनों का फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया।


24 तक चलेगा सम्मान सप्ताह
संस्था के अनिल यादव ने बताया कि लाडो फाउंडेशन बेटी के नाम घर की पहचान, डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान चला रहा है जिसमें बेटियों के नाम की नेमप्लेट घर-घर लगाई जा रही है और साथ ही प्रधानमंत्री की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इस अभियान से समाज में बेटियों को मान सम्मान और पहचान मिल रही है। इस कार्य के लिए लाडो फाउंडेशन टीम लगातार प्रयास कर रही है। अनिल यादव ने कहा कि 72 वें जन्मदिन के अवसर पर लाडो फाउंडेशन टीम 17 से 24 सितंबर तक सम्मान सप्ताह मनायेगा। दूसरे चरण में बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मातोश्री आश्रम उड़न के संचालक मनोज भैया जी एवं लाडो फाउंडेशन टीम के सहयोगी सदस्य नामदेव गारवे, योगेश चढ़ोकार,महावीर भाई,राहुल धोटे, सत्यम साहू नीलेश साहू डिक्लेश गुदवारे मौजूद रहे