गुरुजी संयुक्त मोर्चा ब्लॉक मवई का  धरना प्रदर्शन

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट 

मवई जिला मंडला  गुरुजी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज गुरुजी संवर्ग शिक्षकों को क्रमोन्नति एवं वरिष्ठता दिए जाने की मांग को ले कर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया।

गुरुजी संवर्ग शिक्षकों का कहना है कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौराह  के द्वारा गुरुजी संवर्ग शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और क्रमोन्नति करने का घोषणा की  गयी  थी। जो आज तकपूरी  नहीं हुई।  इन्ही  मांगो को लेकर आज मवई ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुजी संवर्ग शिक्षकों  ने रैली निकाल कर थाना प्रभारी मवई को ज्ञापन सौंपा। जिसमें  श्री हरि प्रसाद यादव, प्रेम धंनजय, प्रोषोत्तम श्रीवास, नरायण धुर्वे, कन्हैया पूसाम, इंदल दास टांडिया होबलाल यादव, नर्मदा साहू, गोविन्द सिंह पन्दरे एवं बड़ी संख्या में अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।