वीर सावरकर को समर्पित नाट्य की होगी प्रस्तुति नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल में होगा आयोजन
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को समर्पित अनादि मैं अनंत मैं नाट्य प्रस्तुति का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा यह कार्यक्रम नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल बस स्टैंड में आयोजित होगा रविवार शाम 6:00 बजे इस कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा यह नाट्य प्रस्तुति देश की आजादी के में बीर सावरकर के बलिदान को समर्पित होगा। आजादी की लड़ाई में बहुत से लोगों ने अपना बलिदान दिया लेकिन कुछ का योगदान ऐसा है, जो इतिहास के पन्नों से पूरी तरह बाहर नहीं आ सका। कुछ ऐसा ही योगदान है वीर वारकर का। सावरकर की पहचान क्रांतिकारी, कवि, समाजसेवी, भाषाविद के तौर पर भी है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन को उन्होंने अपनी कलम से सूचीबद्ध किया था। जहमाटर प्रस्तुति हिम्मत गोस्वामी के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।