शाहनगर -मानदेय और तिरंगा यात्रा के संबंध में अतिथि शिक्षकों की मीटिंग हुई संपन्न.
शाह नगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर विकास खंड में आज श्याम पैलेस में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए अतिथि शिक्षक सम्मिलित हुए बोरी, पगरी, सुडौर कचोरी शाहनगर और अन्य स्थानों से आए हुए अतिथि शिक्षकों ने अपनी बातों तथा महंगाई की मार झेल रहे जिससे अपने जीवन यापन को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया साथी तिरंगा यात्रा के संबंध में मीटिंग में अपने विचार अतिथि शिक्षकों ने रखें
सभी अतिथि शिक्षक एकजुट होकर अपनी अपनी बातों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखने तथा ब्लॉक स्तर जिला स्तर से अपनी बात पहुंचाने के लिए कहते रहे जिसमें महिला शिक्षकों ने अपनी बात रखी।
आरती तिवारी अतिथि शिक्षक ने महंगाई की मार झेल रहे तथा दूर-दराज तक पढ़ाने जा रहे अतिथि शिक्षकों के विषय में कहा जिसमें अतिथि शिक्षक बेहद परेशान दिखाई दिए नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक 12 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे तथा अपनी निष्ठा के अनुसार विद्यालय में उनसे कालखंड के अतिरिक्त विद्यालय का कार्य कराया जाता है और मानदेय का भुगतान समय पर नहीं दिया जाता जाएं तो जाएं कहां अतिथि शिक्षक यह बात को लेकर मीटिंग में चर्चा चलती रही जब तक हमारा पूरा शोषण सरकार करती रहेगी तब तक हमारी बातें कौन सुनेगा।
हम इसी प्रकार अपनी बातों को मीटिंग के जरिए ऊपर तक तथा भविष्य में होने वाले आंदोलन में सहभागी होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को हीन भावना की मार झेलने पढ़ती है जिससे अतिथि शिक्षकों का मनोबल कम होता जाता है यह बात रखे तो रखें कहां जब शासन प्रशासन कोई भी नहीं सुनता तो हमें अपनी बातें ले जाने के लिए मीटिंग का आयोजन करना पड़ता है मीटिंग में आए हुए अतिथि शिक्षक प्रदीप जैन सुधीर परोहा दीपक सोनी रोशन सोनी आशीष राम अहिरवार बाबू राम नायक रामसेवक दुबे रवि कांत पांडे जावेद खान बृजेंद्र नागर रामप्रताप कोटवार कल्लू रैकवार महेंद्र तथा अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे ..