प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर किया वृक्षरोपण
भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर नगर के बाजार चौक स्थित शनि मंदिर प्रांगण में लोक प्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर वृक्षरोपण किया प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में सेवा दिवस के रूप मनाया जा रहा है।आज देश कोई कई गरीब कल्याण और सामाजिक जनहित की योजना अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे हर घर तक संबल का भाव लेकर पूरे देश में योजनाएं चल रही है आज वृक्षरोपण कर जन्म दिन बनाया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर सांसद प्रतिनिधि विशाल पिपरोले मदन आजाद दीनू राठौर गोलू उमर्रे आनद उदयपूरे दीनदयाल अमरूते रामदीन डडोर शैलेंद्र सोलंकी शिवम लहरपुरे महिला मोर्चा एम मंडल महामंत्री कंचन मालवी ज्योति काले मीडिया प्रभारी ज्योति बारस्कर समेत कार्यकर्ता उपस्थित ,