अभाव के प्रभाव में खेड़ी सावली गढ़ की हायर सेकंडरी एजुकेशन प्रणाली
राजेश साबले जिला ब्यूरो
जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम खेड़ी सांवलीगढ एक गुणवत्तापूर्ण शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के लिए वर्षों से प्रतीक्षा मैं आस लगाए यहां के विद्यार्थी की आंखें अब थक चुकी है l संपन्न एवं आर्थिक रूप से सक्षम लोगों के बच्चे तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये बैतूल के प्राइवेट स्कूलों का रूख कर लेते है, किन्तु गरीब वर्ग के बच्चे एवं उनके अभिभावक वर्तमान स्थिति में प्रायवेट स्कूलो के दौर में स्वयं को असहाय महसूस करते है l ग्राम के भूतपूर्व सरपंच सुभाष राठौर ने तत्कालीन समय में न सिर्फ बिजली एवं पानी की व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन किये अपितु शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के लिए भी सार्थक प्रयास किए, परंतु सरकारी दाव-पेचों में उलझकर उनका लक्ष्य पूरा नहीं हो सका l अब वर्तमान समय में जब प्रदेश सरकार सीएम राइज स्कूल के माध्यम से संसाधनों से युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की इच्छा रख रही है , तो ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के बुद्धिजीवी वर्ग और राजनीतिक वर्ग का मानना है कि दर्जनों गाँवों का केंद्र ग्राम खेड़ी सांवली गढ एक सीएम राइज स्कूल की पात्रता तो रखता है l अब लुभावने वादे करके सत्ता में आये ग्राम के नए जनप्रतिनिधि क्या सीएम राइज स्कूल के लिए कोई प्रयास करेंगे या प्राइवेट स्कूलो को संरक्षण की मौन “कोशिश ” जारी रहेगी, य़ह देखना लाजिमी होगा l