प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर हुआ
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था इस शिविर में मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर रक्तदान किया।
वहीं शिविर में स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर युवक युवती और द्वारा भी रक्तदान कर मानव सेवा सेवा का संकल्प लिया इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां लोगों में है उन्हें दूर करना चाहिए और लोगों को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए शिविर में अस्पताल स्टाफ व सिविल सर्जन यशवंत वर्मा सहित अन्य की उपस्थिति रही रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।