आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ बैठे हड़ताल पर, जाएंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
साबिर खान मवई
मंडला जिले के आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पूरानी पेंशन लागू किया जाने एवं क्रमोन्नति समयमान वेतनमान, गुरुजीओ को वरिष्ठता आदि मांगो को ले कर एक दिवसीय हड़ताल कर मवई मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों की मांग हैं कि सरकार शीघ्र उनकी मांगो को पूरा करें। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश खरे ने कहा की यदि शीघ्र उनकी मांगो पर सरकार ध्यान नहीं देती तो। शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर शाला बंद कर चले जाएंगे। जिसके लिए शासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान दुरगेश रजक, अशोक मरावी, उमेश उईके, सरोज धुर्वे, अरूणा गंगवाल, वर्षा रजक, जोहन मरावी, जनिया पन्द्रे, अराधना तिरकी, सुरेश छांटा, रजनी मरावी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।