scn news indiaबैतूल

स्कूल की जीप पलटी ,15 बच्चे घायल

Scn news india

 

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर शाहपुर के निशाना डैम के पास आज बड़ी दुर्घटना घट गई।  गुड शेफर्ड स्कूल की जीप  अनियंत्रित होकर पलट गई।  जिसमें 30 बच्चे सवार थे जीप शाहपुर से भयावाड़ी, देशावाड़ी और बरेठा के बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी। तभी 1:00 बजे के करीब निशाना डैम के पास एमपी 28 बीडी 0172 क्रमांक जीप  लापरवाही  व तेज गति से चलाने के कारण पलट गई।

जिसमें 30 बच्चे सवार थे।  जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों को शाहपुर सामुदायिक केंद्र में इलाज चालू है। कुछ गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल बैतूल भेज दिया गया है। जिसमें भूमि पिता सुनील पलाश पानी एवं सोनाक्षी सुनील उईके बरेठा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि जय विकास मलैया, मोक्षिता वर्मा, आर्यन वर्मा, कुबेर शर्मा, दीपांशी चौरे, वंश चौरे ,अंश चौरे ,पुष्पांजलि चौरे, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि गाड़ी तेज गति के होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन श्री खेड़ली शाहपुर वाले का बताया जा रहा है। ड्राइवर के खिलाफ अभी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है। जल्द ही ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्ण वाहन चलाने और तेज गति से चलाने एफ आई आर दर्ज की जाएंगी।