कुडियां शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे छात्रों का जीवन अंधकार मे
दिवाकर पांडेय
सतना जिले के जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कडियां शासकीय मध्यमिक विद्यालय कुडियां मे बच्चों को नहीं मिल रहा है मीनू के अनुसार मध्यान भोजन
ज्यादा तर दिनों मे सिर्फ दाल चावल हि परोसा जाता हैं खाना बनाने वाली रसोईयो से पूछा कि आप मीनू के अनुसार भोजन क्यों नहीं देती है उनका कहना था कि समूह जो मिलता है वहीं बनेगा
और साथ छात्रों के जीवन से पढ़ाई के नाम मे खिलवाड किया जा रहा है जहा कक्षा 8 तक स्कूल है लेकिन मास्टर सिर्फ 4 हि है क्या पढ़ते लिखाते होंगे बच्चों को भगवान हि जाने बच्चों को यही नहीं पता है कि उनके विषय कितने है और कौन मास्टर उन्हें क्या पड़ता है
किसी बच्चों को यही नहीं मालूम कि हमारे विषय कौन से है ये हाल हैं
ये सरकार कि बड़ी योजनाओ कि पोल खोल रही है शासकीय स्कूल कडिया कि